सिएना मिलर के साथ हॉलीवुड फिल्म में नजर आयेगी बॉलीवुड अभिनेत्री…

द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अमेरिकन कलाकार सिएना मिलर के साथ हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी। प्रियंका चोपड़ा को एंथनी चेन की अगली हॉलीवुड फिल्म में साइन किया गया है, जो शिल्पी सोमाया गोडा के नॉवल ‘सीक्रेट डॉटर’ पर आधारित होगी।

इस फिल्म के लिए ऐमजॉन स्टूडियो से डील हो रही है और श्रुति गांगुली इस अडैप्टेशन को लिखेंगी। इस नॉवल में 2 महिलाओं की कहानी बताई गई है जो एक बच्चे के जरिए एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं।

‘सीक्रेट डॉटर’ में एक समर नाम की शादीशुदा फिजीशन है जो सैन फ्रांसिस्को में रहती है। उसे पता चलता है कि वह कभी मां नहीं बन सकती। उसी साल भारत में भारत में एक गरीब महिला अपनी बेटी को बचाने के लिए उसे छोड़ देती है। कविता नाम की यह महिला अपने फैसले से जिंदगीभर परेशान रहती है।

उसकी बच्ची का नाम आशा है जो मुंबई के एक अनाथालय में रहती है और इसी बच्ची के जरिए समर और कविता एक-दूसरे से जुड़ जाती हैं। प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म के अलावा ऐमजॉन की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’, रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘टेक्सट फॉर यू’ और ऐक्शन फिल्म ‘एंडिंग थिंग्स’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा प्रियंका ने फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘जी ले जरा’ भी साइन की है। उसमें उनके बाद कटरीना कैफ और आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं।

Check Also

अभिनेता यश ने फैंस से की खास अपील

केजीएफ स्टार यश 8 जनवरी, 2025 को अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगे। यह दिन उनके प्रशंसकों …