सोने-चांदी के रेट में बदलाव,जानिए क्या है आज का लेटेस्ट प्राइस

शादियों के सीजन शुरू होने से पहले सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव दिखने लगा है। सोना अपने ऑल टाइम हाई से अभी भी 4349 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 8230 रुपये प्रति किलो सस्ती है। आज चांदी 36 रुपये महंगी होकर  67770 रुपये प्रति किलो की दर से खुली तो 24 कैरेट सोना 140 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 51777 रुपये पर खुला।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक आज यानी गुरुवार को सर्राफा बाजारों में बुधवार के बंद भाव के मुकाबले 24 कैरेट शुद्ध सोना 140 रुपये महंगा होकर 51777 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 5330 रुपये बैठ रहा है। वहीं, चांदी पर जीएसटी जोड़ने के बाद यह 69803 रुपये प्रति किलो मिलेगी।

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51570 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 53117  रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से।

22 कैरेट सोने का भाव  47428 रुपये

22 कैरेट सोने का भाव  47428 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 48850 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है। सबसे ज्यादा बिकने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38833 रुपये है।  3 फीसद जीएसटी के साथ यह 39997 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 30290 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जीएसटी के साथ यह 31198 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव
Gold 999 (24 कैरेट) 51777 1553.31 53,330.31
Gold 995 (23 कैरेट) 51570 1547.1 53,117.10
Gold 916 (22 कैरेट) 47428 1422.84 48,850.84
Gold 750 (18 कैरेट) 38833 1164.99 39,997.99
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30290 908.7 31,198.70
Silver 999 67770 2033.1 69,803.10

बता दें 24 कैरेट सोना 99.99 फीसद शुद्ध होता है और इसमें कोई दूसरी धातु नहीं पाई जाती है। इसका रंग चमकदार पीला होता है। 24 कैरेट का सोना 22 या 18 कैरेट सोने से बहुत अधिक महंगा होता है। यह इतना मुलायम और लचीला होता है कि इससे गहने नहीं बनाए जा सकते। इसके अलावा 24 कैरेट गोल्‍ड का इस्‍तेमाल सिक्‍कों व बार बनाने और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मेडिकल डिवाइसेज में उपयोग किया जाता है।

जहां तक 22 कैरेट सोने की बात है तो इसका अधिकतर उपयोग आभूषण बनाने में किया जाता है। क्योंकि, इस गोल्‍ड की बनी ज्‍वेलरी ज्‍यादा मजबूत बनती हैं। इसे 91.67 फीसद शुद्ध सोने के तौर पर जाना जाता है। इसमें दूसरी धातुएं जैसे ल्विर, जिंक, निकल और दूसरी मिश्रित धातुएं होती हैं। मिश्रित धातुओं के होने से यह कठोर बनता है और इसलिए इसे ज्वैलरी बनाने में इस्‍तेमाल किया जाता है।

Check Also

शेयर बाजार निचले स्तरों से रिकवर होकर सपाट बंद;

मुंबई । भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबार सत्र में निचले स्तरों से रिकवर करके …

21:59