द ब्लाट न्यूज़ । चीन की बैडमिंटन टीम ने कोविड-19 के पॉजिटिव मामले और खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण मंगलवार से शुरू हो रहे स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया।
खेल की शासी निकाय विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कहा कि जांच में कई खिलाड़ी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद टूर्नामेंट से हट गए हैं।
बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘कई सदस्य संघों के कई खिलाड़ियों को आगमन से पहले और यहां आने के बाद की जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और उन्हें इसके ड्रॉ से हटा दिया गया है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘चीन बैडमिंटन संघ ने कुछ पॉजिटिव मामलों के साथ अपनी टीम के कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने की सूचना दी।’’
बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट में सभी प्रतिभागियों की बेहतरी और सुरक्षा की चिंताओं का हवाला देते हुए चीन की टीम ने अपने सभी खिलाड़ियों का नाम योनेक्स स्विस ओपन 2022 से वापस ले लिया।’’
पीवी सिंधू, साइना नेहवाल और के श्रीकांत सहित शीर्ष भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने हालांकि इससे हटने का फैसला किया। वह लगातार दो टूर्नामेंटों जर्मन ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल खेलने के बाद थकान महसूस कर रहे थे।
The Blat Hindi News & Information Website