दिल्ली गोल्फ क्लब में तीन साल बाद अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट की वापसी..

द ब्लाट न्यूज़ । गोल्फ क्लब में कोरोना के कारण तीन साल के लम्बे अंतराल के बाद दिल्ली गोल्फ क्लब में अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट की वापसी हो रही है। दिल्ली गोल्फ क्लब में 24 से 27 मार्च तक एशियन टूर इवेंट डीजीसी ओपन खेला जाएगा जिसके पहले संस्करण में कुल पांच लाख डॉलर की इनामी राशि होगी और विजेता को 90 हजार डॉलर मिलेंगे।

दिल्ली गोल्फ क्लब में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन डीजीसी ओपन की घोषणा की गयी जिसके प्रायोजक मास्टरकार्ड हैं। इस अवसर पर दिल्ली गोल्फ क्लब को फिर से डिज़ाइन करने वाले नौ बार के मेजर चैंपियन गैरी प्लेयर भी मौजूद थे।

आयोजकों ने बताया कि एशियन टूर के 19 चैम्पियनों सहित 21 देशों के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। खिताब के दावेदारों में भारत के शिव कपूर, गगनजीत भुल्लर, खलिन जोशी,रोरी हाई, राहिल गंगजी, एसएसपी चौरसिया और राशिद खान तथा अमेरिका के पॉल पीटरसन शामिल हैं।
दिल्ली गोल्फ क्लब का 2019 में नवीकरण हुआ था

आयोजकों ने बताया कि भारत में तीन साल के अंतराल के बाद आयोजित होने वाला यह पहला अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट है। दिल्ली गोल्फ क्लब का 2019 में नवीकरण हुआ था और इसे महान खिलाड़ी गैरी प्लेयर ने फिर से डिज़ाइन किया था और इस सप्ताह वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहेंगे।

इस कोर्स पर आखिरी बार एशियन टूर इवेंट 2018 में खेला गया था। संवाददाता सम्मेलन में शिव कपूर और विराज मदप्पा भी मौजूद थे। मास्टरकार्ड ने शिव कपूर को इस अवसर पर भारत में अपना ब्रांड अम्बेसेडर घोषित किया। टूर्नामेंट में छह अमेच्योर सहित कुल 138 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

दो राउंड के बाद कट लगाया जाएगा और शीर्ष 65 खिलाड़ी कमाई करने वाले अगले दो राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगे। टूर्नामेंट में 56 वर्षीय मुकेश कुमार भी हिस्सा होंगे जो 56 साल की उम्र के साथ सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी होंगे।

दिल्ली गोल्फ क्लब पहले डीजीसी ओपन को स्वर्गीय सिद्धार्थ श्रीराम को समर्पित कर रहा है जो दिल्ली गोल्फ क्लब के पूर्व अध्यक्ष थे। इस अवसर पर टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी का भी अनावरण भी किया गया।

Check Also

विराट कोहली को टी20 विश्व कप में पारी का आगाज करना चाहिए: सौरव गांगुली

बेंगलुरु। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन को …