बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के नरौरा क्षेत्र के गांव पिलखना में ईट भट्टे पर बने गड्ढे के पानी में डूब कर आज मासूमों की मौत हो गई। पुलिस ने आज यहां कहा कि पिलखना के पास स्थित ईट भट्टे पर मिट्टी निकालने से एक गहरा गड्ढा बना है जिसमें पानी भर गया। शुक्रवार की शाम गांव के यूसुफ का 10 वर्षीय पुत्र अनस और अपनी ननिहाल आया 11 वर्षीय अयान खेलते खेलते गड्ढे में गिर गए। दोनों जब देर रात तक घर ही पहुंचे तो परिजनों ने खोज शुरू की और उनके डूब कर मर जाने की सूचना मिली। पुलिस ने दे रात ग्रामीणों की मदद से पहले गड्डी के पानी को बाहर निकाला और दोनों मासूमों के शव बाहर निकाले। दोनों के शव परिजनों को सौंप दिये गये।
Check Also
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती कार्यकर्ताओं ने मनाई, गरीबों में बांटा कंबल
वाराणसी । समाजवादी पार्टी के संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्मृतिशेष मुलायम सिंह यादव …