झारखंड प्रदेश क्षेत्र की समस्याओं का निदान करना पहली प्राथमिकता…

द ब्लाट न्यूज़ । झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह लोहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने मंगलवार को किस्को प्रखंड पहुंचकर वहां ग्रामीणों एवं कांग्रेस जनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। मौके पर ग्रामीणों ने श्री भगत से कहा कि किस्को रिचूघूटा सड़क लगभग 6 वर्षों से बन रहा है लेकिन अभी तक यह अधूरा है जिसके कारण जनता को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द करवाने की मांग किये। ग्रामीणों ने श्री भगत से कहा कि तिसिया किस्को होते हुए लोहरदगा बस चलती है इसमें 50 रुपए बस मालिकों के द्वारा लिया जाता है बस बड़ा काफी ज्यादा है इसे कम करवाने की मांग किये। पाखर के निगेशिया ग्रामीणों ने श्री भगत से अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं से अवगत कराएं। ग्रामीणों ने राशन कार्ड, पेयजल, वृद्धावस्था पेंशन, सड़़क जैसे अनेक समस्याओं से अवगत कराते हुए उसका निदान करने की मांग किये। मौके पर श्री भगत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का निदान करना उनका पहली प्राथमिकता है। झारखंड की कांग्रेस सरकार हर तबके के लोगों के लिए योजना लाई है। सरकार की योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मनरेगा योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा रहा है यूनिवर्सल पेंशन योजना के तहत अब 60 वर्षों के किसी भी व्यक्ति को पेंशन देने का प्रावधान किया गया है बीपीएल कार्ड की बाध्यता समाप्त कर दिया गया है। सभी जरूरतमंदों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया है। अभी भी जिनका कार्ड नहीं बना है उनका राशन कार्ड बनवाया जाएगा। मौके पर सुखदेव भगत ने कहा कि किस्को रिचुघूटा सड़क का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो उसके लिए वे विभागीय मंत्री से बात करेंगे। बस भाड़ा कम करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी, राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जमीन की समस्याओं के निदान हेतु किस्को अंचलाधिकारी किस्को से मौके पर से ही वार्ता कर समस्याओं का निदान करने को कहा। श्री भगत ने ग्रामीणों को अन्य समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर करने का आश्वासन दिये। मौके पर वासुदेव उरांव, लुईस खलखो, सोहराई उरांव, रफीक अंसारी, पंचम उरांव, यूनुस अंसारी, ऐनूलअंसारी, जनसाय उरांव, कबीर अंसारी सहित किस्को, बाला टोली, तिसिया, सेमरडीह, ह्रदय टोली सहित कई अन्य गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …