इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बढपुरा इलाके में एक सब्जी बेचने वाले की हत्या कर दी गयी है। पुलिस अधीक्षक (शहर) प्रशांत कुमार ने आज यहां कहा कि रेलवे लाइन के किनारे से मिले हुए शव की पहचान कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मरने वाले के शरीर पर चोट के निशान पाये गये है। हत्या की वारदात को अंजाम देने वालों ने शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया जिससे वारदात को कोई और रूप दिया जा सके। शव की पहचान कृष्ण कुमार के रूप में हुई है जो बढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव का ही रहने वाला है। कृष्ण कुमार की पत्नी सोनम कुमारी का कहना है कि रात को 12 बजे के करीब किसी का फोन आया था और वह यह कह कर गया कि अभी आ रहा है। लेकिन रात में घर वापस नहीं लौटा सुबह उसकी हत्या की खबर मिली।

HYDERABAD, JUNE 11 (UNI):- Youth congress activists raising slogans during a demonstration in front of a petrol pump in protest against the raising price of Petrol and Diesel at Vidya Nagar, in Hyderabad on Friday.UNI PHOTO-AK31U