बिहार में सरकार द्वारा सुशासन के तमाम दावे करने के बाद भी राज्य में अपराधों की संख्या कम नहीं हो रही है। ताजा मामला राज्य के बक्सर से सामने आया है। बक्सर जिले के नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के प्रतापसागर स्थित इंडियन बैक के मुख्य गेट पर सोमवार को सरेआम बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी की गोली मार हत्या कर दी और फिर 5 लाख 72 हजार लूटकर फरार हो गए।
लूट की सूचना मिलने के बाद ASP श्रीराज के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लूट में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है। मगर अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मृतक की शिनाख्त बक्सर के दहिवर गांव के रहने वाले मनोज पासवान के रूप में हुई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
The Blat Hindi News & Information Website