अतिक्रमण मुक्त सदर बाजार के लिए एक सप्ताह चलेगा ट्रायल…

 

द ब्लाट न्यूज़ । शहर के सबसे पुराने सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने की कड़ी में सोमवार को निगमायुक्त ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में निगमायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने सदर बाजार में अतिक्रमण को लेकर एक सप्ताह ट्रायल चलाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को निगम ने सदर बाजार में ट्रायल शुरू कर दिया है। एक सप्ताह के ट्रायल में निगम की टीम यहां दुकानदारों और ग्राहकों को वाहनों को खड़ा करने, दुकानों का सामना कहां तक लगा सकते हैं, रेहड़ी-पटरी वालों को कहां रेहडियां लगानी है आदि को लेकर जागरूक किया जाएगा।

बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि निगम की तरफ से चलाए जा रहे सीलिंग अभियान से पहले दुकानदारों और बाजार में आने वाले ग्राहकों को अतिक्रमण को लेकर जागरूक करने की जरूरत है। बता दें कि शहर के सबसे प्राचीनतम एवं व्यस्तम सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार कार्रवाई चल रही है। सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए सोमवार को निगमायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बैठक ली और सदर बाजार की हालात के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान निगमायुक्त ने कहा कि सीलिंग अभियान पहले बाजार में एक सप्ताह इसका ट्रायल शुरू करें। ट्रायल के दौरान अतिक्रमण करने व कराने वालों को निगम की इस कार्रवाई को लेकर जागरूक करें। एक सप्ताह ट्रायल के दौरान अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के चालान भी निगम द्वारा किए जाएंगे। पांच हजार रुपये का चालान किया जाएगा। तीन बार चालान कट जाने पर चौथी बार दुकान सील कर दी जाएगी। दुकानदारों को अपनी गाड़ियों और बाइक को चिन्हित जगहों पर खड़ा करने के लिए जागरूक किया जाएगा। ग्राहकों को भी बाजार में वाहनों के प्रवेश नहीं करने को लेकर जानकारी दी जाएगी। रेहड़ी-पटरी वालों के लिए जगह चिन्हित की जा रही है। उसके बाद उन्हें उसी जगह पर रेहड़ी-पटरी लगाने के अनुमति दी जाएगी।

संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला ने बताया कि केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा किए जा रहे स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज के तहत सदर बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। कुछ स्थानीय दुकानदार इस अभियान में सहयोग नहीं दे रहे हैं। इसको देखते हुए अब नियमानुसार अन्य कार्रवाई अमल में लाने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले एक सप्ताह का बाजार में ट्रायल चलेगा। इस मामले में निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा स्वयं निगरानी कर रहे हैं।

 

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …