द ब्लाट न्यूज़ । श्रोताओं के दिलों को छूता हुआ परंपरागत सूफियाना संगीत हो या फिर को झूमने पर मजबूर करता खूबसूरत रउफ लोकनृत्य। जम्मू कश्मीर के लोक कलाकार कश्मीर की इस पारंपरिक संस्कृति को देश-विदेश तक पहुंचाने में लगे हैं । शहर में चल रहे 35वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में देशी-विदेशी दर्शकों को कश्मीरी संस्कृति से रूबरू कराने के लिए कलाकारों का दल पहुंचा है। दल के सदस्य कलाकाल मेले की चौपाल पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए दर्शकों को संस्कृति और परंपरा की पहचान करा रहे हैं।
12 सालों से सांस्कृतिक छाप छोड़ रहे हैं कलाकार
जम्मू कश्मीर के ये कलाकार करीब 12 सालों से कश्मीरी संस्कृति के प्रचार-प्रसार को प्रस्तुति देने में जुटे हुए हैं। कश्मीर में साइन प्रो प्रोडक्शन से जुड़े ये लोक कलाकार कश्मीर में होने वाले विभिन्न आयोजनों में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों होने वाले कार्यक्रमों में भी शरीक होते हैं। इसके अलावा विदेशों में आयोजित होने वाले विभिन्न फेस्टिवल व समारोह में भी भारतीय कलाकार के तौर पर हिस्सा लेकर कश्मीरी लोककला दशार्ने में जुटे हैं।
72 कलाकारों का दल शामिल है मेले में
मेले में पहुंचे कलाकारों के दल में कुल 72 लोक कलाकार शामिल हैं। 18 से 35 साल के ये कलाकार जम्मू कश्मीर के बतौर थीम स्टेट चुने जाने पर बेहद उत्साहित हैं और चौपाल पर रोजाना विभिन्न लोकनृत्यों की प्रस्तुत देकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। दल के प्रबंधक शिब्बिर अहमद बताते हैं कि कश्मीर की लोककला और संस्कृति काफी समृद्ध है। इस सांस्कृतिक और पारंपरिक खूबसूरती से सभी को रूबरू कराना ही मकसद है। दल अभी तक उजबेकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, रशिया, मलेशिया, दुबई में जाकर प्रस्तुति दे चुके हैं।
सूफी गीतों के सात पारंपरिक नृत्यशैली से बांधेंगे समां
टीम लीडर सैय्यद शकील अहमद बताते हैं कि मेले में सूफियाना प्रस्तुतियों की पेशकश खास रहेगी।इसके साथ ही दर्शकों को बाचा नगमा, डोगरी, हाफिजा रऊफ आदि लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी। ये सभी लोकनृत्य सांस्कृतिक समारोहों, शादियों जैसे विशेष समारोह, शुभ अवसरों, त्योहारों, वसंत ऋतु के आगमन जैसे मौके पर सामूहिक तौर पर किए जाते हैं।