द ब्लाट न्यूज़ । आज आपको रोड पर चलने वाले दोपहिया वाहनों में सैकड़ों महिलाएं वाहन चलाती भी दिख जाएंगी। क्योंकि, पिछले कुछ सालों में महिला वाहनों की काफी लोकप्रियता बढ़ी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी कई गाड़ियां लांच की हैं। इन सब में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्कूटर आज एक्टिवा बन गया है। इतना ही नहीं पिछले महीने तो एक्टिवा भारत का इकलौता ऐसा स्कूटर बन गया था जिसकी सबसे ज्यादा यूनिट्स बिकी थी, लेकिन अब एक्टिवा को रिप्लेस करने के लिए एक नया स्कूटर मार्केट में उतारा गया है।
दरअसल, आज स्कूटर के मामले में देखा जाए तो लगभग सब की ही पहली पसंद एक्टिवा बना हुआ है, लेकिन एक्टिवा को रिप्लेस करने के मकसद से होंडा टू-व्हीलर्स के इंडोनेशियन विंग एस्ट्रा होंडा मोटर ने एक नया स्कूटर मार्केट में लांच कर दिया है। इस नए स्कूटर को ‘2022 जीनिओ 110’ (जेनियो 110) नाम से लांच किया गया है। यह स्कूटर लुक्स, डिजाइन, फीचर्स और तकनीक में एक्टिवा को सीधी टक्क्र देगा। यदि इसकी कीमत की बात की जाएं तो, भारत की करेंसी में इसकी कीमत लगभग 93,000 रुपये तय की गई है। यदि इसके डिजाइन पर एक नजर मारी जाये या इसकी तुलना करना हो तो आप इस स्कूटर को यामाहा फेसिनो 125 हाइब्रिड जैसा बता सकते है।
2022 जेनियो 110 के फीचर्स :
-इस स्कूटर को यूरोपीय डिजाइन में बनाया गया है।
-जेनियो 110 में एलईडी हेडलाइट काफी अलग तरह का दिया गया है।
-इस स्कूटर की बॉडी पर गोल्डन ऐक्सेंट दिया गया है।
-जैसा की इसके नाम ‘जेनियो 110’ से ही समझ आरहा है हौंडा ने इस स्कूटर में 110 सीसी का इंजन दिया गया है। जो 8.9 पीएस ताकत और 9.3 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
-इस स्कूटर में कंपनी ने 12-इंच के टायर्स दिए हैं। स्कूटर के नए टायर्स पहले से चौड़े हैं।
-इस स्कूटर में सस्पेंशन के साथ ब्रेकिंग सेटअप पुराने मॉडल से ही लिया गया हैं। नए स्कूटर के साथ होंडा आईएसएस (आइडलिंग स्टॉप सिस्टम) भी दिया है जो इसके प्रदर्शन में काफी बदलाव करता है।