‘टू फ्रंट वार’ के लिए 200 लड़ाकू विमानों की कमी ने बढ़ाई वायु सेना की चिंता’…

-वायु सेना ने संसदीय समिति को बताया 11 लड़ाकू स्क्वाड्रन की कमी
-समिति ने नए लड़ाकू विमानों की समयबद्ध खरीद का आह्वान किया

द ब्लाट न्यूज़। पाकिस्तान और चीन से एक साथ ‘टू फ्रंट वार’ की बेहतर तैयारी के लिए सशस्त्र बलों को पिछले साल दिसंबर में दिया गया अतिरिक्त तीन महीने का समय खत्म होने के करीब आते ही वायु सेना की चिंता बढ़ गई है। रक्षा मंत्रालय ने आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करके हथियार प्रणाली और गोला-बारूद का स्टॉक खरीदने के लिए यह समय बढ़ाया था। वायु सेना को सबसे अधिक चिंता करीब 200 लड़ाकू विमानों की कमी होने को लेकर है। एयर फोर्स की एक रिपोर्ट पर संसदीय समिति ने भारतीय वायुसेना के लिए नए लड़ाकू विमानों की समयबद्ध खरीद का आह्वान किया है, ताकि स्क्वाड्रन की घटती संख्या को बढ़ाया जा सके।

भारतीय वायु सेना के पास फिलहाल आठ तरह के फाइटर एयरक्राफ्ट हैं। इनमें राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, तेजस, मिराज 2000, मिग-29, मिग-21 और जगुआर शामिल हैं। दरअसल मौजूदा समय में पाकिस्तान और चीन से संघर्ष बढ़ने पर भारतीय वायु सेना एक साथ दो युद्ध लड़ने की क्षमता विकसित करना चाहती है। अभी तक वायु सेना के पास लड़ाकू विमानों की 31 स्वाऔरड्रन हैं, लेकिन ‘टू फ्रंट वार’ के लिए कम से कम 42 स्क्वाड्रन होने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। भारतीय वायु सेना की एक स्क्वाड्रन 16 युद्धक विमानों और पायलट ट्रेनिंग के दो विमानों से मिलकर बनती है। नई 11 लड़ाकू स्क्वाड्रन के लिए वायु सेना को करीब 200 फाइटर जेट की जरूरत है।

वायु सेना ने फरवरी, 2021 में 83 एलसीए तेजस मार्क-1ए लड़ाकू विमानों का ऑर्डर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को दिया है। तेजस मार्क-1ए लड़ाकू विमानों की पहली स्क्वाड्रन गुजरात के नलिया और दूसरी राजस्थान के फलौदी एयरबेस में बनेगीं। ये दोनों सीमाएं पाकिस्तान सीमा के करीब हैं। नई बनने वाली 11 स्क्वाड्रन का 75 प्रतिशत हिस्सा स्वदेशी एलसीए और पांचवीं पीढ़ी के एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट से पूरा किया जाना है। एलसीए एमके-1 के 40 विमानों को पहले ही वायुसेना में शामिल किए जाने की मंजूरी मिल चुकी है। इनका ऑर्डर भी एचएएल को दिया जा चुका है। इनमें से 18 विमान मिल चुके हैं और वायु सेना की सेवा में हैं।

फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट एविएशन से 2016 में ऑर्डर किए गए 36 राफेल फाइटर जेट से दो स्क्वाड्रन बनाई गई हैं। इनमें अंबाला एयरबेस पर पहली स्वासेड्रन ‘गोल्डन एरो’ और दूसरी पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एयरबेस में ‘फाल्कन्स ऑफ चंब एंड अखनूर’ है। हाशिमारा स्क्वाड्रन मुख्य रूप से चीन स्थित पूर्वी सीमा की देखभाल के लिए जिम्मेदार है। अंबाला की स्क्वाड्रन लद्दाख में चीन के साथ उत्तरी सीमाओं और पाकिस्तान के साथ अन्य क्षेत्रों की देखभाल करेगी। हाशिमारा एयरबेस पर राफेल की दूसरी स्क्वाड्रन बनाने की योजना पूर्वी क्षेत्र में भारतीय वायु सेना की क्षमता को मजबूत करने के महत्व को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।

इन सबके बावजूद वायु सेना ने 11 स्क्वाड्रन की कमी पर चिंता जताते हुए संसदीय समिति को एक रिपोर्ट दी है। इसमें कहा गया है कि मौजूदा स्क्वाड्रन में से कई का ‘तकनीकी जीवन’ समाप्त हो रहा है। इसकी वजह से स्क्वाड्रन की ताकत उत्तरोत्तर कम हो रही है। वायु सेना ने समिति से कहा है कि हमारी मौजूदा लड़ाकू स्क्वाड्रन दो विरोधियों का मुकाबला करने के लिए अपर्याप्त है। वर्तमान परिचालन क्षमता को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता है। वायु सेना ने समिति से यह भी कहा कि स्क्वाड्रन की कमी के बावजूद हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। 2024 तक एलसीए तेजस मार्क-1ए लड़ाकू विमानों के आने पर मौजूदा ताकत बढ़ सकती है।

रक्षा सचिव अजय कुमार ने संसदीय समिति को यह भी बताया कि पिछले तीन से चार-पांच वर्षों में वायु सेना की ताकत बढ़ाने के ठोस प्रयास किए गए हैं। एलसीए और राफेल लड़ाकू विमानों के अलावा रूस को पांच एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम एस-400 का ऑर्डर दिया है, जिसमें से एक की आपूर्ति भी हो चुकी है। इस पर संसद की स्थायी समिति ने वायु सेना के स्क्वाड्रन की संख्या कम होने पर चिंता जताते हुए इसे पूरा करने के लिए लड़ाकू विमानों की समयबद्ध खरीद का आह्वान किया है। इसके अलावा संसदीय समिति को भारतीय सेना और नौसेना की आधुनिकीकरण योजनाओं और आधुनिक हथियार प्रणालियों की खरीद के बारे में भी जानकारी दी गई है।

Check Also

दक्षिण कोरिया में पुलिस का जेजू एयर के कार्यालयों पर छापा

सियोल । दक्षिण कोरिया की विमानन कंपनी जेजू एयर को हालिया दुर्घटना के लिए बड़ी …