नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 1.17 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं जबकि अगले तीन दिन के भीतर उन्हें 38 लाख अधिक खुराकें और दी जाएंगी। मंत्रालय ने बताया कि अब तक राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को 25.60 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई हैं। ये खुराकें उन्हें भारत सरकार की ओर से नि:शुल्क तथा राज्यों द्वारा सीधे खरीद की श्रेणी में दी गई हैं। मंत्रालय ने बताया कि कुल 24,44,06,096 खुराकों (बर्बाद हुए टीकों समेत) का इस्तेमाल हुआ है। उसने बताया, ‘‘राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 1,17,56,911 खुराक अब भी मौजूद हैं। इसके अलावा, अगले तीन दिन में और 38,21,170 खुराकें उन्हें उपलब्ध करवाई जाएंगी।’’
The Blat Hindi News & Information Website