द ब्लाट न्यूज़। तंजानिया के पूर्वात्तर क्षेत्र मोरोगोरो में ट्रक-बस की भिडंत में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 38 लोग घायल हो गये हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मोरोगोरो के क्षेत्रीय पुलिस कमांडर फोर्टुनाटस मुसिलिमु ने कहा कि यह दुर्घटना शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे मेलेला किबाओनी गांव में उस वक्त हुई, जब ट्रक चालक ने एक मोटरसाइकिल को ओवरटेक करने का प्रयास किया और सामने से आ रही यात्री सवार बस से आमने सामने की टक्कर हो गयी। इस भीषण टक्कर में दोनों वाहनों में सवार करीब 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि नौ लोगों की मोरोगोरो के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। जबकि अन्य 38 लोग घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार ट्रक वाणिज्यिक राजधानी दार एस सलाम से कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य की ओर जा रहा था, जबकि बस मबेया शहर से तंगा शहर की ओर जा रही थी।
इस बीच, राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने आज शोक संतप्त परिवारों के प्रति शोक संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि दुर्घटना में निर्दोष नागरिकों की जान गई है।
राष्ट्रपति संचार निदेशालय के एक बयान के अनुसार राष्ट्रपति हसन ने यातायात पुलिस को देश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम बनाने का निर्देश दिया है।