नोएडा । पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने नोएडा जोन में 10 चौकी प्रभारियों के तबादले किए हैं। थाना सेक्टर 20 में तैनात दारोगा राजकुमार सिंह को थाना एक्सप्रेस-वे की सेक्टर 126 चौकी का प्रभारी बनाया गया है। ओमप्रकाश सिंह को थाना सेक्टर 24 की 12-22 चौकी प्रभारी, गुरूविंदर सिंह को थाना सेक्टर 39 की आम्रपाली सफायर चौकी प्रभारी, अनूप कुमार सिंह को थाना सेक्टर 39 की चौकी 98 का चौकी प्रभारी बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर नवजीत को थाना सेक्टर 20 की डीएलएफ चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
रविंद्र कुमार को थाना सेक्टर 49 की चौकी सेक्टर-47 का प्रभारी, मुकेश कुमार को थाना सेक्टर 24 से संबंध किया गया है। नबी हसन को थाना सेक्टर 24 की सेक्टर 54 चौकी का प्रभारी बनाया गया है। दीपक कुमार को थाना सेक्टर 49 से संबद्ध किया गया है और अंकुर चौधरी को थाना एक्सप्रेस-वे की सेक्टर 129 चौकी का प्रभारी बनाया गया है।