होली के रंग में रंगे भाजपाई के सदस्य खूब सरे रंगो के बीच बिखरा उल्लास…

द ब्लाट न्यूज़ । चार राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने होली-मिलन व विजय समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी •ाकिर हुसैन का स्वागत हुआ। ढोल-नगाड़े की थाप पर नृत्य हुआ और आतिशबाजी की गई तथा बीजेपी जिदाबाद के नारे लगे।

चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय ने इस बार भारतीय जनता पार्टी को आठ प्रतिशत से भी ज्यादा मतदान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शीर्ष भाजपा नेताओं के नेतृत्व में एक बार फिर से उत्तर प्रदेश सहित 4 राज्यों में प्रचंड बहुमत मिला है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा किए गए हरियाणा प्रदेश के विकास खासतौर पर मुस्लिम बाहूल्य मेवात क्षेत्र के नूंह जिले के विकास को देखते हुए यूपी चुनावों में खासा असर देखने को मिला है, क्योंकि यमुना के साथ-साथ लगभग 300 किलोमीटर का यूपी क्षेत्र हरियाणा के बार्डर से लगा हुआ है। भाजपा ने सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास व सबका-प्रयास के नारे पर चलते हुए 36 बिरादरी व हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया है। आज देश में भाजपा की पूरी तरह से प्रशंसा की जा रही है। भाजपा की सरकार में उत्तर प्रदेश सहित चारों राज्य उन्नति व विकास के पथ पर चलेंगे। हुसैन ने यूक्रेन में फंसे मेवात क्षेत्र के सैकड़ों छात्रों को सकुशल उनके घर पहुंचाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल का धन्यवाद व आभार भी जताया।

जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल ने कहा कि भाजपा की चार राज्यों में पूर्ण बहूमत की सरकार बनने पर हर भाजपा कार्यकर्ता बधाई के पात्र है। उन्होंने उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी जाकिर हुसैन को पिछले 6 महीने से लगातार उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए प्रचार-प्रसार करके पार्टी को प्रचंड बहूमत दिलाने में जो मुख्य भूमिका निभाई है उसके लिए उन्हें मुबारकबाद दी। इस अवसर पर जिला महामंत्री दलबीर सरपंच, जिला विस्तारक बलविन्द्र जोगी, नगर विस्तारक संजय सिंह, चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट, समाजसेवी संजय गर्ग बिट्टू, डा. सुरेश बघेल आदि मौजूद रहे।

Check Also

फिल्म ‘देवा’ का पहला पोस्टर 1 जनवरी काे रिलीज हाेगा

भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘देवा’ को …