गांवों में 1.32 करोड़ के विकास कार्य शुरू

ग्रेटर नोएडा। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रामों का दौरा किया। उन्होंने 1.32 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने ग्राम उस्मानपुर का माजरा, उस्मानपुर डेरीन, उस्मानपुर कोठी व ठसराना का दौरा किया। उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याओं को भी जाना। विधायक ने यमुना प्राधिकरण द्वारा ग्राम उस्मानपुर डेरीन में 32 लाख व उस्मानपुर कोठी में सात लाख व ठसराना में 92 लाख रुपये से होने वाले विकास कार्यों की शुरुआत की।

Check Also

याचिकाएं देख फूट पड़ा CJI का गुस्सा, आखिर ये कैसी PIL है

सुप्रीम कोर्ट गर्मी की छुट्टियों के बाद सोमवार से फिर काम में जुट गया है। …