ग्राम विकास समिति अट्टा ने बांटे मास्क

नोएडा । शहर में कोरोना कर्फ्यू खत्म होने पर अट्टा मार्केट भी अनलॉक हो गई। इसी कड़ी में ग्राम विकास समिति अट्टा के सदस्य विकास अवाना के नेतृत्व में अट्टा गांव के दुकानदारों समेत अन्य लोगों को एन-95 मास्क का वितरण किया गया और मास्क पहनने के प्रति सभी को जागरूक भी किया गया। अभियान के दौरान सौ से अधिक लोगों का मास्क का वितरण किया गया। इसके साथ ही लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की भी अपील की गई।

Check Also

गांधी जयंती पर गीत, संगीत और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

प्रयागराज :  सृजन इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंस सड़वा खुर्द प्रयागराज में प्रतिवर्ष की भांति इस …