कन्नौज के GT रोड पर दो मिनी ट्रक की टक्कर के बाद कार की भिडंत, दूल्हा-दुल्हन समेत इतने जख्मी

कन्नौज, छिबरामऊ में घिलोई गांव के पास रविवार तड़के जीटी रोड पर दो मिनी ट्रक आपस में टकरा गए और कुछ ही देर में दुर्घटनाग्रस्त वाहन से तेज रफ्तार कार टकरा गई। हादसे में कार सवार दूल्हा दुल्हन समेत आठ लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस ने घायलों में दो को गंभीर हालत में सैफई और छह लोगों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। कार सवार दूल्हा देवरिया से दुल्हन को विदा कराकर फिराेजाबाद लौट रहा था।

जिला फिरोजाबाद के मढ़हा फरिया निवासी हरीओम शनिवार को बरात लेकर देवरिया गए थे। शादी के बाद दुल्हन गुड्डी को विदा कराकर रविवार भोर पहर फिरोजाबाद लौट रहे थे। जीटी रोड पर इन दिनों चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। छिबरामऊ कोतवाली के गांव घिलोई के निकट रात मे दो मिनी ट्रक (डीसीएम) की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। दोनों वाहन जीटी रोड पर ही खड़े थे, जिनसे रविवार तड़के चार बजे नव दंपती की ईको कार टकरा गई। कार को कासगंज के बनीपुर निवासी कैलाश चला रहे थे। हादसे में कार सवार दूल्हा-दुल्हन सहित आठ लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग पहुंच गए और कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को नगला दिलू स्थित अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दो को सैफाई व छह को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मिनी ट्रक चालकों के बारे में जानकारी नहीं हो सकी थी।

ये हुए घायल

1- 50 वर्षीय ओमवीर सिंह पुत्र शिवनाथ

2- कासगंज के वनीपुर निवासी 32 वर्षीय कैलाश यादव पुत्र नवाब सिंह

3- 24 वर्षीय हरिओम पुत्र बुद्ध सिंह

4- 50 वर्षीय दिवारी लाल पुत्र मिलाल

5- 52 वर्षीय बुद्धसेन पुत्र मिलाल

6- 50 वर्षीय उदय पाल

7- 23 वर्षीय गुड़िया पत्नी हरिओम

8- 25 वर्षीय छोटू पुत्र उदयपाल

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …