खराब श्रेणी में रही दिल्ली के चार इलाकों की हवा

 

डे नाईट न्यूज़ । राजधानी के चार इलाकों की हवा शुक्रवार को खराब श्रेणी में रही। हालांकि, हवा की रफ्तार थोड़ा बढ़ने के चलते समग्र तौर पर दिल्ली की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में है। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का यह स्तर बना रहेगा। दिल्ली के लोगों को मौसम के अलग-अलग कारकों के चलते इस बार सामान्य से ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, हवा की रफ्तार बढ़ने के चलते अब प्रदूषण के स्तर में सुधार आया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 164 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यानी गुरुवार को यह सूचकांक 150 के अंक पर रहा था। सूचकांक में चौबीस घंटों के भीतर 14 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, दिल्ली के चार इलाके ऐसे हैं जहां का सूचकांक 200 के अंक के पार यानी खराब श्रेणी में रहा। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच भी हवा की रफ्तार इसी के आसपास रहेगी। इसके चलते प्रदूषक कणों का बिखराव तेज होगा और प्रदूषण से लोगों को राहत मिलेगी।

यहां खराब रहा एक्यूआई

जहांगीरपुरी 248

आनंद विहार 237

मुंडका 221

दिलशाद गार्डन 216

Check Also

नोएडा: सड़क हादसे में आठवीं कक्षा के एक छात्र की मौत…

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-167 के पास सोमवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में आठवीं कक्षा …