रुपये के विवाद में डेढ़ साल की बच्ची का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। समयपुर बादली इलाके में एक शख्स ने रुपये के लेन-देन के विवाद में डेढ़ साल की बच्ची का अपहरण कर लिया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बच्ची को सुरक्षित बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस को मंगलवार रात को बच्ची के अपहरण की सूचना मिली थी। मामला डेढ़ साल की बच्ची से जुड़ा होने के कारण तत्काल बादली एसीपी विवेक भगत की देखरेख में एसएचओ रामनिवास की टीम गठित की गई। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। साथ ही पीड़ित परिवार से भी पूछताछ की। पूछताछ में संदिग्ध के तौर पर रामगोपाल का नाम सामने आया। परिजनों ने बताया कि रामगोपाल पहले उनके साथ ही रहता था लेकिन एक माह पहले दूसरी जगह पर रहने के लिए चला गया था। संदिग्ध की मोबाइल लोकेशन उसके गांव हाथरस में आ रही थी। एसआई संदीप की टीम जब रामगोपाल के गांव पहुंची तो बच्ची वहां मौजूद मिली। आरोपी ने बताया कि परिवार के साथ रहने के दौरान रुपये को लेकर विवाद हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए उसने बच्ची का अपहरण किया था।

Check Also

शपथ से पहले ही दिल्ली में एक्शन में BJP,

दिल्ली में अगले सप्ताह भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यभार संभालने की संभावना है। …