WIn vs Eng1st Test Match : वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मैच का आनंद लेने के लिए अपनाएं ये तरीका

नई दिल्ली,  इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मंगलवार को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम नार्थ साउंड एंटीगुआ में खेला जाएगा। दोनों टीमों को पिछले सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज की टीम जहां श्रीलंका से 2-0 से हार मिली है तो वहीं इंग्लैंड की टीम आस्ट्रेलिया से 4-0 से हार कर आई है। दोनों टीमें अपनी कड़वी यादों को जीत के साथ भुनाना चाहेगी।

इन दिनों इंग्लैंड की टीम उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है। पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स का इस्तीफा और फिर कोच का क्रिस सिल्वरवुड का अपना पद छोड़ना टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं है। इंग्लैंड के लिए राहत की खबर ये है कि जो रूट टीम की कमान संभाले हुए हैं।

हेड टू हेड में वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो दोनों ने अबतक 160 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें इंग्लैंड की टीम को 51 जबकि वेस्टइंडीज की टीम को 58 मैचों नें जीत मिली है जबकि 51 मुकाबले ड्रा हुए हैं।

यदि आप भी इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जानते हैं।

कब खेला जाएगा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच?

मंगलवार 8 मार्च को खेला जाएगा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच।

कहां खेला जाएगा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच?

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम नार्थ साउंड एंटीगुआ में खेला जाएगा, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच।

कितने बजे खेला जाएगा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच?

शाम 7.30 बजे खेला जाएगा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच।

कितने बजे होगा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का टास?

शाम 7 बजे होगा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का टास।

कहां देखा जा सकेगा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच?

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का आनंदा फैंस सोनी नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर ले सकेंगे।

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …