लॉकडाउन खत्म के बाद टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करेंगी कैटरीना कैफ

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ मुंबई में लॉकडाउन खत्म होने के बाद टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करेंगी। कैटरीना कैफ जल्द ही ‘सूर्यवंशी’ और ‘फोन भूत’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा जल्द ही उनके एक और बड़े प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू होने वाली है। कैटरीना ‘टाइगर 3’ की शूटिग शुरू करने का इंतजार कर रही हैं। मुंबई में फिल्म का सेट तैयार है और उनके साथ-साथ पूरी टीम कोविड की स्थिति बेहतर होने का इंतजार कर रही है। लॉकडाउन हटने के साथ ही कैटरीना ‘टाइगर 3’ की शूटिंग शुरू कर देंगी। गौरतलब है कि यशराज बैनर तले बनायी जा रही फिल्म टाइगर 3, एक था टाइगर की सीक्वल है। टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की भी अहम भूमिकाये हैं।

Check Also

अनिल कपूर की नई फिल्म ‘सूबेदार’ की पहली झलक आई सामने

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर आज मंगलवार को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। फैंस भी …