पाकिस्तान: आतंकवाद और कट्टवाद को समर्थन करने वाले मुल्क पाकिस्तान के लिए ऐसी मांग भारत ने की है। भारत ने फ्रांस से ये आग्रह किया है कि वो यूरोपीय यूनियन से पाकिस्तान को हथियारों की सप्लाई बंद करने के लिए कहे। इसका कारण है पाकिस्तान का आतंकवाद को समर्थन देना। इसके साथ ही एक संभावना की पाकिस्तान को एक संवेदनशील तकनीक यानी जो हथियार सिस्टम यूरोपीय यूनियन पाकिस्तान को दे रहा है उसकी तकनीक वो चीन को बेच देगा। साथ ही पाकिस्तान का खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड भी इसकी इजाजत नहीं देता है।
Check Also
जीएमआर स्पोर्ट्स ने रग्बी प्रीमियर लीग लॉन्च करने के लिए किया रग्बी इंडिया के साथ करार
नई दिल्ली । भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र में अग्रणी, जीएमआर स्पोर्ट्स ने, रग्बी प्रीमियर …