दिल्ली: आज इसे लेकर डीडीएमए की एक बैठक भी होनी है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर लगभग 20% पहुंच गई है। डीडीएमए की इस बैठक में कोविड-19 की स्थिति और सख्त प्रतिबंध पर कोई निर्णय लिया जा सकता है। इसी बीच कारोबारी संगठन चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री सीटीआई ने डीडीएमए को खत लिखा है। सीटीआई ने डीडीएमए से खत के जरिये यह मांग की है कि दिल्ली में अभी लॉकडाउन या ऑरेंज अलर्ट ना लगाया जाए। आपको बता दें कि दिल्ली में अभी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के तहत येलो अलर्ट लागू है।
