बनाए जा रहे है कंटेनमेंट जोन

भोपाल।  जिसके बाद कंटेनमेंट का दौर फिर लौट आया है। सबसे बड़े हॉट स्पॉट कोलार में 17 माइक्रो कंटेनमेंट बन चुके हैं जबकि TT नगर, सिटी और गोविंदपुरा में भी घरों के आसपास बैरिकेडिंग की गई है।

बताया जा रहा है कि ये माइक्रो कंटेनमेंट उन इलाकों में बनाए जा रहे हैं, जहां लाइन से 2 या 2 से अधिक घरों में पॉजिटिव केस हैं। इसमें घरों के आसपास बेरिकेडिंग की गई है। स्वास्थ्य और प्रशासनिक टीमें यहां पहुंचकर संक्रमितों का हाल-चाल जान रही है।

आपको बता दें कि भोपाल में एक्टिव केस बढ़कर 1500 के पार हो गए हैं। इनमें से 40% से अधिक मामले कोलार इलाके के हैं। रोज आने वाली लिस्ट में करीब आधे संक्रमित कोलार के इलाकों से ही हैं। और यही कारण है कि यहां सबसे ज्यादा कंटेनमेंट बनाने की नौबत बन रही है।

इसी कड़ी में गोविंदपुरा और बैरागढ़ भी बड़े हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं। यहां 200 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। कुछ जगह माइक्रो कंटेनमेंट बना दिए गए हैं। जानकारी मिली है कि सोमवार को 10 से ज्यादा कंटेनमेंट और बनेंगे।

Check Also

अनुशासित व समर्पित भाव से सामाजिक कार्यो के प्रति हों संकल्प बद्ध-प्रो0 अमित

प्रतापगढ़ :  सिटी स्थित पीबीपीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों का सात …