पहला चरण 10 फरवरी को होगा जबकि आखिरी चरण 7 मार्च को होगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। इन सब के बीच अब राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन करने की शुरुआत कर चुकी है। सत्तारूढ़ भाजपा ने भी इसको लेकर एक बड़ी बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जा सकती है। यह बैठक उत्तर प्रदेश के भाजपा कार्यालय में होगी। बैठक में पार्टी के दिग्गज नेता शामिल रहेंगे।
