विक्रम वेधा फिल्म का पहला लुक जारी

मुंबई।अभिनेता ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने ऋतिक के जन्मदिन पर सोमवार को इस संबंध में घोषणा की। फिल्म निर्माताओं ने ऋतिक के 48वें जन्मदिन पर फिल्म में अभिनेता का पहला लुक भी जारी किया। इस फिल्म में ऋतिक गैंगस्टर वेधा का किरदार निभाएंगे। फिल्म निर्माता कंपनी ‘टी-सीरीज’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘ऋतिक रोशन को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हमें विक्रम वेधा में वेधा का पहला लुक जारी करते हुए खुशी हो रही है।

फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में 30 सितंबर, 2022 को जारी होगी।’’ भारतीय लोककथा विक्रम और बेताल पर आधारित यह फिल्म एक सख्त पुलिस अधिकारी विक्रम की कहानी बयां करती है, जो एक ताकतवर गैंगस्टर वेधा को पकड़कर उसके मार गिराता है। फिल्म में विक्रम का किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं। इस फिल्म में राधिका आप्टे भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। ‘विक्रम वेधा’ तमिल में इसी नाम से बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक है।

Check Also

राजनीति रूप से एक्टिव एक्ट्रेस कंगना रनौत की तीखी टिप्पणी

सांसद बनने के बाद वह संसद भी आती है और सभाएं भी करती है। वह …

17:54