डिजिटल माध्यम से चुनाव प्रचार की शुरुआत

चंडीगढ़|  सिद्धू ने कहा कि उनकी पार्टी, जनता से जुड़ने के लिए डिजिटल माध्यम के इस्तेमाल पर पहले से ही जोर देती रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस की डिजिटल पहुंच, राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा है।

सिद्धू ने कहा, “निर्देश बिल्कुल स्पष्ट हैं कि 15 जनवरी तक आपको डिजिटल माध्यम जैसे कि व्हाट्सऐप आदि के जरिये प्रचार करना है।” उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले वह 40-50 रैलियों को संबोधित कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि 15 जनवरी के बाद चीजें बदलेंगी और अगर हालात बिगड़ते हैं, तो जिसे ठीक नहीं किया जा सकता, उसे भुगतना होगा। हमें इस परीक्षा से गुजरना होगा। जिंदगी को महत्व देना ही होगा।”

उन्होंने कहा, “बंगाल में हमने बड़ी रैलियां देखीं, हम पछता रहे थे और बचाव और तैयारी करने की बजाय, जो हुआ उसकी मरम्मत कर रहे थे। मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने तैयारी की पहल की है और उसके साथ हम बचाव कर पाएंगे।” यह पूछे जाने पर कि पार्टी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कब करेगी, सिद्धू ने कहा कि शीघ्र ही इसकी घोषणा की जाएगी।

उन्होंने कहा, “हम इस पर काम कर रहे हैं, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो रही है। हम सावधानीपूर्वक सोच विचार कर इस पर निर्णय लेंगे।” अपने “पंजाबी मॉडल” पर सिद्धू ने कहा कि यह कोई निजी या अपनी सेवा के लिए बनाया गया मॉडल नहीं है।

Check Also

Karur Stampede की नहीं होगी CBI जांच, मद्रास HC ने खारिज की याचिका

मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने शुक्रवार को करूर भगदड़ मामले की सीबीआई जाँच …