दिल्ली पुलिस के पीआरओ समेत 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली: रोजाना कोरोना वायरस के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। सरकार आम लोगों के लिए पाबंदिया तो लगा रही हैं लेकिन इस पाबंदियों का लोगों से पालन करवाने के लिए देश के जवान और पुलिस सड़को पर तैनात है। बिना खुद और परिवार  के बारे में सोचे यह कर्मी सड़कों पर लोगों से घर के अंदर रहने की अपील कर रहे हैं और अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। कोरोना वॉरियर्स के रूप में  काम कर रहे ये जवान भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना वायरस का दिल्ली में विस्फोट पुलिस कर्मी और सुरक्षा में तैनात जवानों पर हुआ हैं।

ताजा खबर के अनुसार दिल्ली में पीआरओ और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल समेत करीब 300 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अचानक इतनी ज्यादा संख्या में पुलिसवालों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया हैं। रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के चौंकाने वाले आंकडे़ सामने आये हैं जिसमें पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 हजार 751 नए नये केस दर्ज हुए हैं।

Check Also

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विधानसभा में पेश किया फीस नियंत्रण विधेयक, AAP ने लगाया ये आरोप

निजी स्कूलों में फीस को विनियमित करने वाले अपने विधेयक को ऐतिहासिक बताते हुए, दिल्ली …