10 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना

नयी दिल्ली।  कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए शोध एवं विकास (आरएंडडी) पर विशेष ध्यान दे रही है, जिससे वह बाजार में नए उत्पादों की पेशकश कर सकेगी। इसके अलावा कंपनी का इरादा अपनी विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने और देशभर में अपने बिक्री ढांचे को मजबूत करने का भी है। नोएडा की कंपनी फिलहाल में देशभर में अपने 150 से अधिक आउटलेट्स के बिक्री नेटवर्क के जरिये चार इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है। एएमओ इलेक्ट्रिक के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक सुशांत कुमार ने पीटीआई-से कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक दोपहिया खंड अगले कुछ वर्षों में जबर्दस्त वृद्धि की ओर अग्रसर है।

अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए हम अगले वित्त वर्ष में लगभग 10 करोड़ डॉलर जुटाने पर विचार कर रहे हैं। इससे हमारे शोध एवं विकास प्रयासों को गति मिलेगी और हम उद्योग में शीर्ष तीन खिलाड़ियों में शामिल होने की राह पर अग्रसर हो सकेंगे।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी पूंजी जुटाने के लिए विभिन्न वित्तीय संस्थानों से बातचीत कर रही है। कुमार ने बताया कि कंपनी की चालू तिमाही में दो नए उत्पाद और अगले वित्त वर्ष में एक इलेक्ट्रिक बाइक सहित चार नए तेज रफ्तार वाले उत्पाद पेश करने की योजना है। उन्होंने कहा, ’’सभी नए मॉडलों की गति सीमा 50 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।

Check Also

हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार,

मुंबई । भारत के मुख्य शेयर बाजार में शुरुआत अच्छी रही। सोमवार को भारतीय बेंचमार्क …

22:11