अरविंद केजरीवाल ने दिया यह जवाब

दिल्ली:  दिल्ली में सरकार की ओर से वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है। हालांकि इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि अगर इसी तरह से मामले बढ़ते रहे तो कहीं ना कहीं राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर से लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है। इसी को लेकर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया। अरविंद केजरीवाल ने साफ तौर पर कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन लागू करने की फिलहाल सरकार की कोई योजना नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि फिलहाल लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है; यदि लोग मास्क पहनना जारी रखें तो हम ऐसा नहीं करेंगे।

केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोविड के 22 हजार मामले दर्ज होने की आशंका है। कोविड के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा प्रयास न्यूनतम पाबंदियां लगाने का है ताकि आजीविका प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि कल DDMA की दोबारा मीटिंग है, उस मीटिंग में हम विशेषज्ञों के साथ फिर से स्थिति का जायज़ा लेंगे कि और क्या-क्या करने की ज़रुरत है। केंद्र से भी हमें पूरा सहयोग मिल रहा है। दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं। यह एक चिंता का विषय तो है लेकिन घबराने की बात नहीं है। पिछली लहर के मुकाबले इस बार की कोविड लहर में मृत्यु कम हो रही है और लोगों को अस्पताल जाने की ज़रूरत भी कम पड़ रही है।

आपको बता दें कि दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,181 नए मामले सामने आए और सात रोगियों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 19.60 प्रतिशत तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

Check Also

भारत का गलत नक्शा दिखाने वाले चीनी ऐप को हटाने का आदेश दिया

नई दिल्ली । इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने सर्वे ऑफ इंडिया (एसओआई) के …

19:54