मुफ्त खाद्य सामग्री वितरित नहीं करने का निर्देश

उत्तर प्रदेश | उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही शनिवार को राज्य के खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने आदेश दिया कि उचित दर दुकानों पर प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की तस्वीरों वाली मुफ्त खाद्य सामग्री वितरित न की जाए।

निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किए।

आदेश में कहा गया है, उत्तरप्रदेश के खाद्य आयुक्त की ओर से सभी जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया जाता है कि उचित दर दुकानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों वाली और सोच ईमानदार, काम दमदार लिखी मुफ्त खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित न किए जाए।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …