भभुआ । कैमूर में मौसम के साथ सियासी तापमान भी उफान पर है।जिले में आए दिन सुर्खियों में रहने वाले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह ने वर्तमान राजद विधायक सुधाकर सिंह पर सस्ती लोकप्रियता के लिए झूठे प्रचार का आरोप लगाया है।पूर्व विधायक ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि जिस सातों एवंती पावर सब स्टेशन का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2019 में ही उद्घाटन कर दिया था,कल उसका बटन दबाने विधायक जी गए।इस दौरान वे बिना विभागीय अफसरों की मौजूदगी के बटन दबा आए।जबकि पावर सब स्टेशन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 04 जून 2019 को ही कर दिया था। उद्घाटन समारोह के अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद यादव थे। वीडियोकांफ्रेंसिंग से हुए उद्घाटन समारोह में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अलावे स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, एमएलसी संतोष सिंह व संजीव श्याम सिंह के अलावे मेरी भी उपस्थिति रही।
उन्होंने कहा कि वैसे भी तीन दिन पहले मैंने इस सब स्टेशन का जायजा लिया और सब कुछ ठीक- ठाक कराया। तब तक माननीय जाकर बटन दबा आए। कायदे से उन्हें जनता को यह बताना चाहिए था कि अशोक सिंह की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य मद से नुआंव की जनता को यह तोहफा दिया। उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा है कि लोकतंत्र में श्रेय लेने की होड़ जायज है ,लेकिन इसके लिए कुछ करके दिखाना पड़ता है।