चीनी सेना की नई चाल…

चीनी: सेना अपने नागरिकों को गलवान का पत्थर गिफ्ट करने की योजना बना रही है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के वेस्टर्न थियेटर कमांड ने 1 फरवरी से लोगों को गलवान घाटी के पत्थरों को गिफ्ट देने का ऐलान किया है। चीनी सेना की वेस्टर्न थियेटर कमांड ने अपने एक सोशल प्लेयफॉर्म विवो पर जारी करते हुए एक बैनर को पब्लिश किया है। इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि 1 फरवरी को इस पोस्ट को शेयर करने वाले 10 भाग्यशाली लोगों को उपहार के रूप में गलवान का पत्थर भेजा जाएगा।  इस पोस्टर में चीनी सैनिक किसी पहाड़ी इलाके में एक नदी के किनारे गश्त लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

एक इंच भी नहीं देंगे

चीन के वेस्टर्न थिएटर कमांड ने सोशल अकाउंट से शेयर की गई पोस्ट में चीनी भाषा में लिखा था ‘शानदार परिदृश्य, एक इंच नहीं छोड़ना है।’ गलवान घाटी में 15 जून की रात को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच संघर्ष के बाद चीनी सरकार का भारत को उकसाने वाला यह नया प्रयास है।

Check Also

ट्रंप के ‘टैरिफ बम’ से जुड़ी बातें जो जानना है जरूरी

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणाओं के बाद सोमवार सुबह दुनियाभर के शेयर …

14:19