जोहानिसबर्ग। साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 240 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर दिया। ऐसे में अगर भारतीय टीम को सीरीज जीतनी है तो केपटाउन में 11 जनवरी से खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करना होगा। हालांकि, जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने काफी निराश किया लेकिन दूसरी पारी में सीनियर खिलाड़ियों के रन बनाने की वजह से टीम बढ़त बनाने में कामयाब हो पाई थी। जिसको लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर की टिप्पणी सामने आई है।
The Blat Hindi News & Information Website