पुजारा की तुलना इस दिग्गज खिलाड़ी से की

जोहानिसबर्ग। साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 240 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर दिया। ऐसे में अगर भारतीय टीम को सीरीज जीतनी है तो केपटाउन में 11 जनवरी से खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करना होगा। हालांकि, जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने काफी निराश किया लेकिन दूसरी पारी में सीनियर खिलाड़ियों के रन बनाने की वजह से टीम बढ़त बनाने में कामयाब हो पाई थी। जिसको लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर की टिप्पणी सामने आई है।

पुजारा और रहाणे ने संभाली थी पारी

तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाले हुए था लेकिन पुजारा और रहाणे के आउट हो जाने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरफ ढह गई। ऋषभ पंत का बल्ला भी नहीं चला और वो शून्य पर पवेलियन लौट गए। महज ऑलराउंडर हनुमा बिहारी ही एक छोर पर टिके रहे और टीम 266 रन पर ही आलआउट हो गई। इस दौरान चेतेश्वर पुजारा-अजिंक्य रहाण ने तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की। जिसमें दोनों तेज रन-रेट के साथ खेलते हुए दिखाई दिए। पुजारा ने जहां 86 गेंद पर 53 रन बनाए, वहीं रहाणे ने 76 गेंदों में 56 रन की पारी खेली।

 

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने सुपरस्पोर्ट से बात करते हुए सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की जमकर सराहना की और उन्होंने उनकी तुलना साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी रहे हाशिम अमला से कर दी। उन्होंने कहा कि जब मैं उसे देखता हूं, तो वह मुझे हाशिम की याद दिलाता है। जब आप हाशिम की बल्लेबाजी देखते हैं तो आपको एक नियंत्रित और शांति की भावना वाली पारी का एहसास होता है। गेंद काफी हरकत कर सकती है लेकिन जब तक हाशिम बल्लेबाजी करते थे तो ऐसा लगता था कि कुछ नहीं हो रहा है और चेतेश्वर पुजारा के साथ भी यही बात है।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारा जैसे टेम्परामेंट रखने वाले खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम के लिए बिल्कुल शानदार हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे टेम्परामेंट वाले खिलाड़ियों का आपके ड्रेसिंग रूम में होना ही काफी महान बात है।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …