चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक मामले पर जमकर राजनीति हो रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर के साथ उनका एक कोट साझा कर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल का कोट ट्वीट किया कि जिसे कर्त्तव्य से ज़्यादा जान की फ़िक्र हो, उसे भारत जैसे देश में बड़ी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए ! मुख्यमंत्री चन्नी के इस ट्वीट को बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई घटना के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।
दरअसल, पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त गंभीर चूक की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था। इस वजह से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक फंसा रहा। घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली लौट आए। उन्होंने पंजाब में ना तो किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और ना ही दो साल के बाद प्रदेश में अपनी पहली रैली को संबोधित कर पाए।
The Blat Hindi News & Information Website