मुख्यमंत्री से जावेद हबीब के पार्लर बंद करवाने की मांग की

भोपाल । मध्य प्रदेश की भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के प्रदेश भर में जितने पार्लर हैं, उन्हें बंद करवाने की मांग की है। बग्गा ने हबीब के उस वीडियो के विरोध में यह बात कही, जिसमें वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित एक कार्यशाला के दौरान एक महिला के बाल संवारते वक्त उसके बालों पर कथित रूप से थूकते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

उन्होंने कहा कि हबीब का यह कृत्य उन ग्राहकों के विश्वास के साथ मजाक है, जो उनसे अपने बाल संवारते हैं। बग्गा ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘महिला के सिर में थूक कर जावेद हबीब ने जिस प्रकार की घटिया हरकत की है, मैं आप सभी माताओं, बहनों एवं किशोरियों से आग्रह करती हूं कि इस जावेद हबीब थूक वाले के जितनी अकादमी, केन्द्र, पार्लर एवं सलोन हैं, आइये हम सब मिलकर उसका बहिष्कार करें।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘साथ ही साथ मुख्यमंत्री से भी मेरा आग्रह है कि प्रदेश भर में इसकी जितनी भी शाखा चल रही हैं, उसे बंद करवा दें।’

इससे कुछ ही घंटे पहले, पुलिस-प्रशासन को हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के इंदौर स्थित वाणिज्यिक प्रतिष्ठान 48 घंटे के भीतर बंद कराने का ‘‘अल्टीमेटम’’ देते हुए इंदौर के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने शहर में हबीब के प्रतिष्ठान नहीं चलने देने का संकल्प लिया है। विजयवर्गीय ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर कहा, ‘‘यह वीडियो पुलिस और प्रशासन के सभी जिम्मेदार अधिकारियों के लिए है। वे इंदौर में 48 घंटे के भीतर हबीब के सलून और प्रशिक्षण केंद्र बंद कराएं, वरना हम इनके संचालन के खिलाफ आंदोलन करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि वह हबीब द्वारा एक महिला के बाल संवारे जाने के दौरान उसके बालों पर थूकने के कृत्य का ‘‘दिल की गहराइयों से’’ विरोध करते हैं। विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘हमने संकल्प लिया है कि हम इंदौर में हबीब के वाणिज्यिक प्रतिष्ठान नहीं चलने देंगे।’’

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …