चंडीगढ़| हरियाणा में शुक्रवार को 3,748 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें सत्तारूढ़ गठबंधन में सहयोगी जजपा के प्रमुख अजय चौटाला शामिल हैं। वहीं, पड़ोसी राज्य पंजाब में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2,901 नये मामले आए हैं, जबकि संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत हुई है।
