कांग्रेस को चन्नी को बर्खास्त…

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब में फिरोजपुर दौरे के वक्त हुई सुरक्षा चूक को लेकर कांग्रेस को राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बर्खास्त कर देना चाहिए। सरमा ने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी जब भी गैर-कांग्रेस शासित राज्यों में जाते हैं तो वहां के सुरक्षा तंत्र पर निर्भर होते हैं। सरमा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “कोई बुरी मिसाल कायम नहीं की जानी चाहिए। अगर ऐसा हुआ है, तो पार्टी के वरिष्ठों को उस व्यक्ति की निंदा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘ सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मामले में अपने संबंध में समान संवेदनशीलता को समझते हुए सबसे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री की आलोचना या निंदा करनी चाहिए थी।

Check Also

याचिकाएं देख फूट पड़ा CJI का गुस्सा, आखिर ये कैसी PIL है

सुप्रीम कोर्ट गर्मी की छुट्टियों के बाद सोमवार से फिर काम में जुट गया है। …

17:56