नयी दिल्ली। भारत और चीन 12 जनवरी को कोर कमांडर वार्ता के 14वें दौर का आयोजन करने वाले हैं। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि चीनी पक्ष को 14वें दौर की वार्ता के लिए निमंत्रण भेजा है । वार्ता अब 12 जनवरी को होने वाली है। उन्होंने कहा कि यह पहली बैठक होगी जहां लेफ्टिनेंट जनरल ए सेनगुप्ता दो दिन पहले नए 14वें कोर कमांडर के रूप में पदभार संभालने के बाद वार्ता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
