दिल्ली-मुबंई- बंगाल में हो रहा कोरोना विस्फोट

  कोरोना वायरस का विस्फोट जारी है। लगातार तीसरे दिल एक लाख से ज्यादा मामले आये हैं। 8 जनवरी को  भारत में 1,41,986 नए मामले दर्ज हुए हैं जो कल की तुलना में 21.3 प्रतिशत अधिक है। यह कुल केसलोएड को 3,53,68,372 तक लाता है। देश में पिछले 24 घंटों में 285 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,83,463 हो गई है।

शीर्ष पांच राज्य जिन्होंने अधिकतम मामले दर्ज किए हैं, उनमें महाराष्ट्र में 40,925 मामले हैं, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 18,213 मामले, दिल्ली में 17,335 मामले, तमिलनाडु में 8,981 मामले और कर्नाटक में 8,449 मामले हैं।

एनआईटी वारंगल के कम से कम नौ छात्रों और दो संकाय सदस्यों ने शुक्रवार को कोविड का परीक्षण किया। लगभग 300 छात्र हाल ही में छुट्टी से लौटे थे, जिनमें से नौ एम टेक छात्रों ने अब तक कोविड का परीक्षण किया। उन सभी पॉजिटिव लोगों को टीके की दोनों डोज मिल चुकी हैं। कुछ छात्रों में लक्षण दिखने के बाद एनआईटी-वारंगल प्रशासन ने आरएटी किया। सभी छात्र अब अपने हॉस्टल में आइसोलेट हैं।

Check Also

अनुशासित व समर्पित भाव से सामाजिक कार्यो के प्रति हों संकल्प बद्ध-प्रो0 अमित

प्रतापगढ़ :  सिटी स्थित पीबीपीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों का सात …