देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को स्वर्गीय गोपाल सिंह रावत की रिक्त सीट पर चुनाव लड़ने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल के कुछ पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को दिये गये आमंत्रण पर उत्तराखंड क्रांति दल में घमासान मच गया है। अब उक्रांद पदाधिकारी विष्णुपाल रावत को उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। पार्टी के कार्यालय प्रभारी जय प्रकाश उपाध्याय द्वारा केंद्रीय सचिव उत्तराखंड क्रांति दल को नोटिस भेज कर गया है कि पार्टी के अध्यक्ष दिवाकर भट्ट एवं विशेषाधिकार समिति के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी व अनुशासन समिति के सदस्य सुरेन्द्र कुकरेती द्वारा निर्दिष्ट किया गया है कि आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि आपने छह जून को एक प्रेस नोट जारी किया था जिसमें भाजपा सदस्य तीरथ सिंह रावत को गंगोत्री से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया है।
इस प्रकार का कृत्य करना दल विरोधी गतिविधियां हैं। पार्टी ने कहा है कि इस कृत्य से उत्तराखंड क्रांति दल में आस्था रखने वाले लोगों को आघात लगा है आपके द्वारा इस प्रकार से दल विरोधी गतिविधियां करना राज्य एवं जनहित में नहीं है इससे दल की छवि भी धूमिल हुई है। इस गंभीर और संवेदनहीन बयान से विष्णु रावत को दोषी माना गया है तथा पार्टी के सभी पदों से छह साल के लिए उन्हें निकाल दिया गया है।