मुंबई। विज्ञापन जगत की जानीमानी हस्ती एवं बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी गर्सन दा कुन्हा का शुक्रवार को यहां निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। दा कुन्हा ने विज्ञान में स्नातक करने के बाद अपने करियर की शुरुआत प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया में एक पत्रकार के रूप में की। वह उसके बाद विज्ञापन के क्षेत्र में चले गए। दा कुन्हा एजीएनआई (एक्शन फॉर गुड गवर्नेंस एंड नेटवर्किंग इन इंडिया) सहित नागरिकों से जुड़ी गतिविधियों में लगे कई मंचों के साथ जुड़े थे। एक सार्वजनिक-निजी साझेदारी ‘मुंबई फर्स्ट’ ने कहा कि उसे दा कुन्हा के निधन से गहरा दुख हुआ है।
Check Also
Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल
गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …
The Blat Hindi News & Information Website