सौर उत्पादों पर बुनियादी आयात शुल्क

नयी दिल्ली| केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू कंपनियों को विदेशी प्रतिस्पर्द्धा से राहत देते हुए आश्वस्त किया है कि एक अप्रैल 2022 से सौर उपकरणों पर बुनियादी आयात शुल्क लगाया जाएगा।

सौर उद्योग की संस्था एनआईएमएमए, भारतीय सौर विनिर्माता संघ और अखिल भारतीय सौर उद्योग संघ के प्रतिनिधियों को सीतारमण ने बृहस्पतिवार को यह आश्वासन दिया।

प्रतिनिधियों ने इस मुलाकात में सौर पैनल पर शुल्क-मुक्त आयात की छूट होने से अपना कारोबार बंद होने की आशंका जताते हुए कहा कि चीन एवं अन्य देशों से सस्ते उत्पाद आने से उन्हें नुकसान हो रहा है।

एनआईएमएमए की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, उसकी चिंताओं पर गौर करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि एक अप्रैल 2022 से सौर उत्पादों के आयात पर बुनियादी शुल्क (बीसीडी) लगाया जाएगा।

Check Also

शेयर बाजार :सेंसेक्स करीब 600 अंक उछलकर 73600 के ऊपर निकला

Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शानदार तेजी के …