योगी सरकार ने उठाया एक और बड़ा कदम

उत्तर प्रदेश: नए साल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। यूपी के किसानों को बिजली के बिल में पचास फीसदी की छूट मिलेगी। नई दरों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर्ड कनेक्शन पर जहां अभी 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल देना है। वहीं अब 1 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। इस कनेक्शन के लिए फिक्स चार्ज 70 की जगह 35 रुपये प्रति हार्स पावर लगेगा। इसी तरह अनमिटर्ड कनेक्शन के लिए फिक्स चार्ज 170 रुपये प्रति हार्स पावर की जगह 85 रुपये प्रति हार्स पावर की दर से देना होगा। योगी आदित्यनाथ सरकार के इस फैसले से 50 फीसदी बिजली बिल कम होगा। सीएम योगी के इस फैसले से 13 लाख किसानों को सीधा फायदा होगा।

उर्जा मंत्री ने ट्विट कर दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट किया कि पीएम मोदी के संकल्प किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में निजी नलकूप कनेक्शनों की बिजली दरों में 50 फीसदी की कमी कर बड़ी राहत देने के लिए सीएम योगी का हार्दिक अभिनंदन।

 

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …