नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग लगातार बैठक कर रहा है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दोनों चुनाव आयुक्तों की मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ बैठक है। इस अहम बैठक के बाद शुक्रवार को ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इससे पहले सीईसी ने लखनऊ में कहा था कि मतदाता सूची आने के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। पांच जनवरी को मतदाता सूची आ चुकी है। ऐसे में अब चुनाव की तारीखों के ऐलान की संभावना जताई जा रही है। इन सब के बीच आज निर्वाचन आयोग में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ कोरोनावायरस की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और चुनावी राज्यों के सभी पात्र लोगों को टीकाकरण जल्द मुहैया कराने पर जोर दिया।
