अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया

सेंचुरियन में शानदार खेल दिखाने वाली टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। भारत के हार के साथ ही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर पर है। दक्षिण अफ्रीका के सामने भारत में 240 रनों का लक्ष्य रखा था। बारिश से प्रभावित चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ 3 विकेट गिरे थे। कप्तान डीन एल्गर ने नाबाद 96 रनों की पारी खेली। पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को भारत पर 27 रनों की बढ़त थी। पहली पारी में भारत ने 202 रन बनाए थे जबकि पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन बनाए थे।

भारत ने अपनी दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के संघर्षशील पारी की बदौलत 266 रन बनाने में कामयाब जरूर हुआ था लेकिन 240 रनों के लिए लक्ष्य को भारत बचा नहीं पाया। श्रृंखला का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। भारत की ओर से अश्विन ने 2 विकेट लिए जबकि एक विकेट शार्दुल ठाकुर के खाते में गया। जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर भारत की छह टेस्ट मैचों में यह पहली हार है।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …