नयी दिल्ली। पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को चूक का मामला सामने आया है। जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं। हालांकि, इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है, जो तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन- क्रांतिकारी (बीकेयू- क्रांतिकारी) के नेता सुरजीत सिंह फूल का बड़ा बयान सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीकेयू नेताओं ने मोगा-फिरोजाबाद सड़क को अवरुद्ध किया, जो हमारी तारीफ के पात्र हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीकेयू-क्रांतिकारी के नेता सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि जिस तरह से बीकेयू नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली के पास मोगा-फिरोजपुर सड़क मार्ग को अवरुद्ध किया और भाजपा नेताओं को खस्ताहाल सड़क पर यात्रा करवाई, वो हमारी तारीफ के पात्र हैं। मैं उन तमाम लोगों को धन्यवाद देता हूं।
PM की सुरक्षा में हुई चूक ?
पंजाब दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी के सड़क मार्ग को बुधवार को कुछ प्रदर्शनकारियों ने अवरुद्ध कर दिया, जहां से उन्हें गुजरना था। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को करीब 20 मिनट तक एक फ्लाईओवर में रुकना पड़ा। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वापस बठिंडा लौटने का निर्णय किया। बठ़िडा हवाईअड्डे के अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर लौटने पर प्रधानमंत्री मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा, अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं बठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।
साजिश के सरगना हैं मुख्यमंत्री चन्नी
मुख्यमंत्री चन्नी ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा चूक मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। जिसको लेकर भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हम पंजाब सरकार द्वारा गठित की गई कमेटी को खारिज करते हैं। मुख्यमंत्री द्वारा गठित की गई कमेटी कुछ भी पता नहीं लगा पाएगी क्योंकि वह खुद इस साजिश के सरगना हैं।