500 से अधिक मामले इंदौर में हुए दर्ज

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मामले मिलने पर हड़कंप मच गया है। प्रदेश में कोरोना के कुल 1033 मामले सामने आए हैं। इंदौर में 500 से अधिक मरीजों के कोरोना की चपेट में आने की पुष्टि हुई है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को इंदौर में कोरोना के 512 मरीज सामने आए हैं। मंगलवार को इंदौर में कोरोना के 319 मामले सामने आए थे। इंदौर लगातार कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है।

वहीं भोपाल में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ रहे है। बुधवार को राजधानी में कोरोना के 192 मरीज सामने आए। ऐम्स अस्पताल और आइशर हेल्थ सेंटर में 10 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

इसी कड़ी में ग्वालियर में भी बढ़ते कोरोना के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को ग्वालियर में 97 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 2475 पहुंच गई है।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …